बाँटो और मौज करो!
हिंदू , मुस्लिम या ईसाई
क्षण में हम बतलाते।
भेद नहीं पर सूखे, गीले
कचरे में कर पाते।। 😜
बाँटो, अवश्य बाँटो, पर,
लोगों को नहीं, कचरे को!😉
ऊपर उठता दिखता कोई ,
नीचे उसको खींचें।
पर्वत लेकिन गाज़ीपुर का,
दिखे तो आँखें मींचें।।
रोको, प्रगति रोको,पर,
लोगों की नहीं, कचरे की! 😉
अलग किया कचरे को तो
उपयोगी बन जाएगा।
लेकर रूप नया कोई
फिर प्रयोग में आएगा।। 👍
खाद मिलेगी जैविक, कुछ
उत्पाद नए पाएँगे।
कचरे के बढ़ते पर्वत
देखो, सब घट जाएँगे।। 👏
ग्राम, नगर,सब चमकेंगे ,
साँसें राहत पाएँगी।
मुक्त प्रदूषण से होंगे,
मुस्कानें बढ़ जाएँगी।। 😊😊
- चारु शर्मा
30/11/2022
कृपया कचरे का पृथक्करण सुनिश्चित करें।
इसके अनेक लाभ हैं। 🙏
Please ensure garbage segregation 🙏
शब्द - अर्थ (word -meaning)
भेद - difference
पर्वत गाज़ीपुर का - दिल्ली-गाज़ीपुर बॉर्डर पर
स्थित कचरे का पहाड़ (the
mountain of garbage at
Delhi - Gazipur border)
उपयोगी - useful
खाद - manure, fertilizer
उत्पाद - products
प्रदूषण - pollution
मुस्कानें - smiles
No comments:
Post a Comment