हिंदी दिवस
🌹🌹🌹🌹🌹💐💐💐💐💐🌻🌻🌻🌻🌻
मातृभाषा है हमारी, गर्व से बतलाइए।
बोलिए, लिखिए, सुरीले गीत इसमें गाइए।।
सीख लें इसको सभी, इस बात का ही यत्न हो।
शब्द सागर है असीमित , ढूँढ मोती लाइए।।
लोकप्रिय यह और भी हो, लक्ष्य निशिदिन हो यही।
भाव निर्मल, शब्द मंजुल, संग प्रीति बढ़ाइए।।
जो झिझकते हैं अभी, सकुचा रहे हैं बोलते।
कीजिए संवाद उनसे, प्रेम से सिखलाइए।।
हम नहीं तो और कोई क्यों करेगा कार्य यह।
लाइए व्यवहार में , प्रचलित इसे करवाइए।।
चारु शर्मा
14/09/2022
🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🌻🌻🌻🌻🌻
शब्द - अर्थ (word - meaning)
मातृभाषा -परिवार के सदस्यों द्वारा बोली जाने
वाली भाषा ( mother tongue)
यत्न - प्रयास, कोशिश (effort)
सागर - समुद्र (sea)
असीमित - जिसकी कोई सीमा न हो (unlimited)
लोकप्रिय - जो बहुत सारे लोगों को प्रिय लगे (popular)
निशिदिन - रात दिन (day and night)
मंजुल - सुंदर, आकर्षक (beautiful)
संवाद - बातचीत (dialogue)
व्यवहार - प्रयोग, इस्तेमाल (in use)
Bahut sundar kavita
ReplyDeleteBahut hin badhiya,
ReplyDelete,बहुत सुंदर
ReplyDeleteSo beautifully written!!
ReplyDeleteAti sundar 👏
ReplyDelete