आओ बच्चों देखें रेल
इंजन और डिब्बों का मेल
एक-
दूजे को पकड़ हैं चलते
ब्रेक लगे तो संग हैं रुकते
मानते सब गार्ड की बात
कभी न छोड़ें उसका साथ
इसमें बैठें बहुत नर
-नारी
सोते हुए भी करें सवारी
एक आते हैं टीटी अंकल
घूमें सब डिब्बों के अंदर
देखें टिकट तो करें सलाम
नहीं तो समझो काम तमाम
बिना टिकट न करना यात्रा
है जेल जाने का खतरा
चारु
17/7/14
outstanding composition
ReplyDelete