लड्डू
प्यारे से मन्नू और गुड्डू
मचल पड़े खाने को लड्डू
रसोई में खोले कई डिब्बे
उनमें मिले अचार , मुरब्बे
मिले न लड्डू , हुए उदास
झट से पहुँचे माँ के पास
बोले, कुछ लड्डू बना दो
मीठे का मन है, खिला दो
बोली माँ, देकर कुछ चिक्की
बच्चो , बना रही हूँ टिक्की
मँगवाए हैं गोल-गप्पे भी
लाते होंगे, पिताजी अभी
न माने पर मन्नू , गुड्डू
उन्हें तो बस खाने थे लड्डू
माँ ने उनको गले लगाया
प्यार से दोनों को समझाया
कल है मेरे दफ़्तर की छुट्टी
स्वादिष्ट लड्डू बनाऊँगी
पर देखो , ऊधम न मचाना
आकर मेरा हाथ बँटाना
उछल पड़े मन्नू और गुड्डू
मन में फूट रहे थे लड्डू !
चारु शर्मा
२४/८/२०२०
शब्द -अर्थ ( word-meaning)
स्वादिष्ट - जिसका स्वाद बहुत अच्छा हो ( tasty /yummy / delicious)
दफ़्तर - कार्यालय ( office)
मुहावरे (idioms):
हाथ बँटाना - काम में मदद करना (to help in doing work)
मन में लड्डू फूटना - बहुत प्रसन्न / खुश होना (to feel delighted/very happy)
ध्यान दें :
👏👏👏
ReplyDeleteVery nice, aaj hi laddu banaye jaatenge aur khaaye bhi jaayenge😋🥰
ReplyDeleteThank you Bhavna! 😊
Deleteकविता मस्त है।
ReplyDelete-ईशू (8वर्ष)
Thank you :)
Delete