जीवन का आधार -जल
आज सहेजा न जो जल को
सींचोगे कैसे तुम कल को
निशुल्क जान बहाया था जब
याद करोगे हर उस पल को
सींचोगे कैसे तुम कल को
निशुल्क जान बहाया था जब
याद करोगे हर उस पल को
हुई असंगत वह उक्ति कि
पैसा पानी सा बहाया
अब तो वही सुजान जिसने
जल को भी धन सा बचाया
कलकल बहते झरने,नदियाँ
निर्मल झीलें,ताल - तलैयाँ
भरते कूप पेय जल से गागर
लहराता अप्रदूषित सागर
हैं आधार यही जीवन के
अपना आज और कल इन्हीं से
जब तक रहेंगे ये संरक्षित
तब तक ही हम सब सुरक्षित
क्या कर लेंगे हीरे मोती
देह जब नीर को व्याकुल होगी
न करो मलिन,न व्यर्थ बहाओ
जल की एक एक बूँद बचाओ
चारु शर्मा
६/३/२०२०
शब्द -अर्थ (word -meaning)
१. सहेजना - सँभालना ( to keep carefully)२. सींचना - पेड़ - पौधों को पानी देना ( to water the plants)
३. निशुल्क - मुफ़्त (free)
४. असंगत - असंबद्ध ,अनुचित ( irrelevant , improper)
५. उक्ति - कहावत (saying)
६. सुजान - ज्ञानी , समझदार (wise)
७. ताल - तालाब (pond)
८ . तलैया - छोटा तालाब (small pond)
९ . निर्मल - स्वच्छ (clean)
१० . कूप - कुआँ (well)
९१ . पेय - पीने योग्य (potable water)
१२ . अप्रदूषित - प्रदूषण रहित, प्रदूषण से मुक्त (free of pollution)
१३ . आधार - नींव (basis)
१४ . संरक्षित - सुरक्षित (conserved)
१५ . देह - शरीर (body)
१६ . नीर - जल, पानी (water)
१७ . मलिन - मैला (dirty)
मुहावरा
१. पानी की तरह पैसा बहाना - बहुत सारा धन खर्च करना
Translation of the poem:
If you don't conserve water today, how can you ensure
a healthy and happy tomorrow?
Then you will remember and regret all those moments
when you wasted water thinking it's free of cost.
The saying, "To spend money like water" is no longer valid.
Now a person is considered wise when he saves water also
like money.
Our life is dependent on the water bodies- Rivers, lakes,
ponds, wells, cascades, sea. We are protected /safe only
as long as they are non-polluted and conserved.
How would all your wealth help when your body would be
asking for water and there would be no fresh water to drink?
So neither waste nor pollute water and
save each and every drop of it.
-Charu Sharma
each line in the poem is absolutely true
ReplyDeleteThank you :)
DeleteWonderful lines. Water is the new diamond indeed❤❤👌👌
ReplyDeleteThank you :)
DeleteBeautiful poem...Nice lines
ReplyDeleteThank you :)
Delete