हमें लगे रविवार सुहाना
सोना, खाना, मौज उड़ाना
विद्यालय का दिन सोमवार
सब जाते हो कर के तैयार
मंगलवार को कसरत होती
तन में आती चुस्ती-फुर्ती
गीतों का दिन है बुधवार
है संगीत से हमको प्यार
है गुरुवार नृत्य का दिन
झूम के नाचें धिन-तक-तक-धिन
शुक्रवार को मिले होमवर्क
पढ़ -पढ़ कर हम तो जाते थक
लेकिन फिर शनिवार जो आये
फिर से खेलें, नाचें, गायें !!
चारु शर्मा
२१/१/१५
No comments:
Post a Comment