मैं और मैंने मैं और मैंने की गुत्थी है आज सुलझने वाली बच्चो बजाओ ताली , बच्चो बजाओ ताली! 👏👏👏 अक्सर अहिंदी भाषी लोग और कभी-कभी हिंदी भाषी लोग भी मैं और मैंने के प्रयोग में गलती कर देते हैं और हमें कुछ ऐसे वाक्य सुनने को मिलते हैं: (sometimes people make mistake while using main and mainay in a sentence and we get to hear such sentences.) 1.अशुद्ध(incorrect) - मैं राजू को एक गिटार दी हूँ। शुद्ध(correct) - मैंने राजू को एक गिटार दिया है। 2. अशुद्ध - मैं आज बहुत पढ़ाई किया हूँ। शुद्ध - मैंने आज बहुत पढ़ाई (की / करी ) है। 3. अशुद्ध - मैंने कल दिल्ली हाट जाया था। शुद्ध - मैं कल दिल्ली हाट गया था। 4. अशुद्ध - कल मैं तुम से बात किया था। शुद्ध - कल मैंने तुम से बात (की / करी )थी। इन वाक्यों को पढ़ कर आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे तय करें कि कहाँ मैं और कहाँ मैंने का प्रयोग करना है। 🤔 यह तय करने के लिए नीचे दिए गए संकेतों को ध्यान से पढ़ें। (In order to decide where to use main and where to use mainay in a sentence, read the hints given below carefully.) संकेत 1. (Hint1.) 'मैंने' केवल उन वाक्यों में प्रयुक्त(use) होता है जिनसे हमें कार्य पूरा हो चुकने का संकेत मिलता हो। ('mainay' is used in only those sentences which indicate that the work has already been done ) जैसे : मैंने किताब पढ़ ली थी। मैंने राजू को सामान दे दिया। मैंने खाना खा लिया है। मैंने अभी -अभी एक तोता देखा। संकेत 2. (Hint2.) संकेत 1. के अनुसार वाक्य को परखने के बाद यह देखें कि उस वाक्य में आपको 'क्रिया' शब्दों के लिए 'क्या?' प्रश्न का उत्तर मिलता है या नहीं। (after checking the sentence according to the point one, see whether you get the answer to the question 'what?' for the verb in the sentence or not.) यदि आपको वाक्य में क्रिया शब्दों के लिए 'क्या' का उत्तर मिलता है तो वाक्य में 'मैंने' का प्रयोग होगा अन्यथा नहीं। ( If you get the answer to the question 'what' for the verb in the sentence then use 'mainay' otherwise 'main') उदाहरण (Example): 1.मैंने किताब पढ़ ली थी। इस वाक्य में यदि आप पूछेंगे,"क्या पढ़ लिया था?" तो 'क्या' का उत्तर होगा - 'किताब' (In this sentence, if you ask,"क्या पढ़ लिया था?" then answer of 'what' will be - 'किताब') 2.मैंने राजू को सामान दे दिया। इस वाक्य में यदि आप पूछेंगे, "क्या दे दिया ?" तो 'क्या' का उत्तर होगा - 'सामान' 3.मैंने खाना खा लिया है । इस वाक्य में यदि आप पूछेंगे, "क्या खा लिया है?" तो 'क्या' का उत्तर होगा -' खाना ' 4.मैंने अभी-अभी एक तोता देखा। इस वाक्य में यदि आप पूछेंगे,"क्या देखा?" तो 'क्या' का उत्तर होगा - 'एक तोता' अतः इन वाक्यों में 'मैंने' का प्रयोग उचित है। (Therefore, in these sentences, use of mainay is appropriate.) अब निम्नलिखित उदाहरणों को देखिए। क) मैं बाज़ार गया था। इस वाक्य में यदि आप प्रश्न करेंगे,"क्या गया था?" तो कोई उत्तर नहीं मिलेगा। (in this sentence, if you ask the question, "क्या गया था?"there will be no answer for 'what?') ख) मैं बहुत तेज़ भागी। इस वाक्य में यदि आप प्रश्न करेंगे,"क्या भागी? तो कोई उत्तर नहीं पाएँगे। ग) मैं दो घंटे पढ़ा। इस वाक्य में यदि आप प्रश्न करेंगे,"क्या पढ़ा? तो कोई उत्तर नहीं मिलेगा। अतः यद्यपि (although)उपर्युक्त (mentioned above))वाक्यों में संकेत1. के अनुसार कार्य पूरा होने की पुष्टि हो रही है ,ये संकेत 2. की शर्त को पूरा नहीं करते। इसलिए इनमें मैंने का प्रयोग नहीं होगा। so, although the above sentences conform to hint1. they do not fulfil the condition of hint2. Hence, mainay can not be used in these sentences. ध्यान दें :(Note:) यदि हम उदाहरण ग) में 'पढ़ा' शब्द से पूर्व 'अखबार' लिख दें तो वाक्य बन जाएगा : मैंने दो घंटे अखबार पढ़ा। इस वाक्य में यदि आप प्रश्न करेंगे,"क्या पढ़ा ?" तो उत्तर होगा - अखबार इसलिए इस वाक्य में 'मैंने' का प्रयोग सही है। [If, in example ग),we write 'अखबार' before 'पढ़ा' the sentence will change and it will become: मैंने दो घंटे अखबार पढ़ा। 😀Because now, if you ask the question,"क्या पढ़ा?" there will be an answer for "क्या?" and it will be -'अखबार' 😎 So it will be appropriate to use 'mainay' in this sentence.] अभ्यास:(Exercise:) प्र1- निम्नलिखित वाक्यों को 'मैं' अथवा 'मैंने' का प्रयोग कर पूरा करें।(Complete the following sentences by using 'main' or 'mainay') क) _____सुबह विद्यालय गया था। ख) ____ खीर खाई। ग) ____ खेलने जा रही हूँ। घ) ____ भूत से नहीं डरता। ङ) ____कल दिल्ली जाऊँगा। च) ____रीना से बात कर रही थी। छ) ____ फिल्म देखने नहीं जा सकता। ज) ____ क्रिकेट की शौक़ीन हूँ। झ) ____प्रतिदिन व्यायाम करता हूँ। ट) ____राजू के साथ तैरने गया था । ठ) ____ तुम्हें पार्क में देखा था। ड)क्या ____ अंदर आ सकती हूँ? ढ) ____ गृहकार्य पूरा कर लिया है ? ण) क्या ____ नितिन के घर चला जाऊँ ? त)____ उसे पहचाना नहीं। थ) ____तुम्हें नहीं पहचानता। द) यह मिठाई ____ बनाई है। ध) ____कल पतंग उड़ाई थी। न) ____ बहुत थक गया हूँ। प) ____ संगीत सीख रहा हूँ। फ) ____कमरा साफ़ कर दिया है। ब) ____ एक किताब खरीदी है। भ) ____ तुमको भी एक पुस्तक दूँगी। म) ____ सुन्दर चित्र बनाया है। य) ____ रमा से सब्ज़ी ले ली थी। र) ____ वेदांत से तुम्हारा नाम पूछा था। ल) ____ ईशा की किताब नहीं छिपाई। व) ____ विजय से अपना सामान कल लूँगा। उत्तर(Answer): क) मैं ख) मैंने ग) मैं घ) मैं ङ) मैं च) मैं छ) मैं ज) मैं झ) मैं ट) मैं ठ) मैंने ड) मैं ढ) मैंने ण) मैं त) मैंने थ) मैं द)मैंने ध) मैंने न) मैं प) मैं फ) मैंने ब) मैंने भ) मैं म) मैंने य) मैंने र) मैंने ल) मैंने व) मैं अपवाद(Exceptions): कुछ वाक्य ऐसे होते हैं जिनमें संकेत1.और संकेत2.की शर्तें पूरी होने पर भी 'मैं' का ही प्रयोग होता है, 'मैंने' का नहीं। (Some sentences are such that even though they fulfil the conditions of hint1. and hint2., mainay is not used in them.) उदाहरण (Example): 1. लाना, ले जाना लाया/लाई, ले आया/ले आई ,लेकर आया/लेकर आई एवं ले गया/ले गई, लेकर गया /लेकर गई क्रिया शब्द जिस वाक्य में प्रयुक्त होते हैं उसमें संकेत1.और संकेत2.की शर्तें पूरी होने पर भी 'मैं' का ही प्रयोग होता है, 'मैंने' का नहीं। [Sentences, in which, various forms of the verb लाना (लाया/लाई,लेकर आया /लेकर आई, ले आया /ले आई )and ले जाना(ले गया/ले गई, लेकर गया /लेकर गई ) are used, mainay is not used even though they fulfil the conditions of hint1. and hint2.] उदाहरण (Example): क) मैं एक फ़ाइल लाया था। ख) आज मैं हिंदी की किताब लाई हूँ। ग) आज मैं नया लैपटॉप लेकर आई हूँ । घ ) मैं दो किलो सेब ले गया था। ङ) मैं गुलदस्ता ले गई थी। च) मैं अपना चश्मा साथ लेकर गया था। छ) मैं जन्मदिन की दावत के लिए केक ले आई हूँ। ज) मैं रास्ते के लिए कुछ फल भी ले आया हूँ। 2. भूलना जिन वाक्यों में भूला/भूली एवं भूल गया/भूल गई क्रिया शब्द प्रयुक्त होते हैं उनमें भी भले ही संकेत1. और संकेत 2., दोनों की शर्तें पूरी हो रही हों, मैंने का प्रयोग नहीं होता; मैं का ही होता है। उदाहरण (Example): क) मैं पानी की बोतल लाना भूल गया। ख) मैं इस गीत का अंतरा भूल गई हूँ। ग) मैं कल पौधों में पानी डालना भूल गया था। घ) मैं आज सुबह दवाई खाना भूल गई थी। ङ) मैं इतने वर्षों बाद भी आपका नाम नहीं भूला। च) मैं शायद डाक घर का रास्ता भूल गया हूँ। 3. बोलना जिन वाक्यों में बोला /बोली क्रिया शब्द प्रयुक्त होते हैं उनमें भी चाहे संकेत1. और संकेत2., दोनों की शर्तें पूरी हो रही हों, मैंने का प्रयोग नहीं होता ;मैं का ही होता है। उदाहरण (Example): क) मैं बोला, "कल हम क्रिकेट खेलेंगे। ख) मैं बोली ,"तुम अपना काम स्वयं करो।" 4. सकना, पाना, बैठना, चुकना यदि वाक्य में सकर्मक क्रियाओं के साथ सका /सकी, पाया/पाई ,बैठा/बैठी,चुका/चुकी जैसी सहायक क्रियाओं का प्रयोग किया गया हो तो भी उसमें 'मैंने' का नहीं, बल्कि 'मैं' का प्रयोग होगा। [If a sentence has सका /सकी,पाया/पाई ,बैठा/बैठी, चुका/चुकी as helping verbs with transitive verbs then 'mainay' is not used in that sentence even if it fulfils the conditions of hint1. and hint2. 'Main' is used उदाहरण (Example): क) देर से पहुँचने के कारण मैं कार्यक्रम नहीं देख सका। ख) बारिश की वजह से मैं उसे किताबें नहीं दे पाई। ग) इंटरनेट की सहायता से ही मैं इतना सामान बेच पाया हूँ । घ) रमा की बात मानकर मैं अपना ही नुकसान कर बैठी। ङ) मैं खाना खा चुकी हूँ। च) मैं तो यह पुस्तक कई बार पढ़ चुका हूँ। छ) रजत के पहुँचने से पहले ही मैं जूते खरीद चुका था। अभ्यास (Exercise): निम्नलिखित वाक्यों को पढ़कर उनपर सही✅ अथवा गलत❎का चिह्न लगाएँ : [Read the sentences given below and mark them as correct✅ or incorrect❎] 1. मैं चार समोसे लाई थी। 2. मैं दो पेटी आम ले गया था। 3. मैंने ढेर सारे खिलौने लाया हूँ । 4. मैंने सभी थैले ले गई थी। 5. मैं दफ़्तर का पता भूल गया हूँ। 6. मैंने एक ही टिकट खरीद पाई । 7. मैंने आज लैपटॉप नहीं ला सका। 8. मैं दोनों केले खा चुका हूँ। 9. मैंने उसे चाबी नहीं दे सका। 10. मैं अपने साथ टिफ़िन लेकर गया था। उत्तर (Answers): 1.✅ 2.✅ 3.❎4.❎5.✅ 6.❎ 7.❎ 8.✅ 9.❎10.✅ ध्यान दें (Note): यदि आपको अपने बनाए हुए किसी वाक्य के बारे में संशय हो तो Comment box में लिखकर पूछ सकते हैं। (If you have any doubt regarding the use of 'मैं'or 'मैंने' in some sentence that you have made, you can clarify it by writing in the comment box.) -चारु शर्मा 12/2/21
|
Friday, 12 February 2021
मैं और मैंने (Use of 'Main' and 'Mainay' in a sentence)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
good for children from non-hindi background
ReplyDeleteThank you :)
DeleteI enjoyed reading it. very easy to understand with all the examples. keep it up👏
ReplyDeleteThank you :)
DeleteWOW! this is really helpful... thank you soo much:))
ReplyDeleteThank you :)
DeleteI found it very useful.. better than my teacher's explaination
ReplyDeleteThank you so much 😊
Deletenice. thanks for uploading. very informative.
ReplyDeleteThank you 😊
DeleteI understood the concept much better. Thanks!!
ReplyDeleteHappy to know that you found it useful :)
DeleteVery well explained with good examples of usage
ReplyDeleteThank you :)
DeleteWow it's so very helpful and also very well explained
ReplyDelete-umme
Thanks Umme! Happy to know that you found it useful :)
ReplyDeleteThis made the concept so much easier to understand... Thank you so much!
ReplyDeleteWelcome :)
Deleteमैंने एक साड़ी लाई है। सही है क्या ?
ReplyDeleteजी नहीं। सही वाक्य होगा: "मैं एक साड़ी लाई हूँ।"
DeleteReally useful!!! Thanks
ReplyDeleteWell described
ReplyDelete