मेरी बहन
'गप्पू गुई' कहते हम उसको
गुड़िया सी लगती वह मुझ को
माँ कहती वह सब से सुंदर
बड़ी ही नटखट,मस्त कलंदर
दिन भर करती वह अठखेली
है बहुत प्यारी सहेली
मेरे पीछे दौड़ लगाती
फिर चुपचाप कहीं छुप जाती
पंख लगा कर मैं उड़ जाऊँ
उस को जग की सैर कराऊँ
चारु शर्मा
२१/५/१६
शब्दार्थ (word -meaning)
नटखट - शरारती (naughty)
मस्त कलंदर - प्रसन्न रहने वाला
अठखेली -किलोल, चुलबुलापन,बाल सुलभ क्रीड़ा ( cute activity of a kid)
No comments:
Post a Comment